लव स्टोरी का ऐसे हुआ The End कोटा के महावीर नगर की रहने वाली पूजा ने फंंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसकी शादी करीब छह महीने पहले ही रंगबाड़ी निवासी अर्पित से हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी इसी दौरान कुछ दिन पहले उसका पति अर्पित उसे बिना बताए कहीं चला गया।